इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष ने बोरम स्कूल में शिक्षा, स्वास्थ्य और मूल्य-शिक्षा पर संवाद किया, बच्चों को वितरित की “मेरी किताब”

SHARE:

पटमदा (पूर्वी सिंहभूम), 26 जुलाई 2025 —
इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट की ओर से शनिवार को बोरम आदिवासी सरकारी स्कूल में एक प्रेरणादायक व समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब की अध्यक्ष डॉ. मीना मुखर्जी और एडिटर मधुमिता रॉय ने विद्यालय का दौरा कर शिक्षा, किशोर स्वास्थ्य जागरूकता, कैरियर काउंसलिंग और पर्यावरण शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक मंजू अंसारी से विशेष बैठक भी हुई, जिसमें स्कूल में विभिन्न गतिविधियों और विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। प्रधानाध्यापक ने क्लब की सभी प्रस्तावित पहलों का स्वागत किया और उनके सफल संचालन का भरोसा दिलाया।

मूल्य शिक्षा पर प्रेरणासत्र

डॉ. मीना मुखर्जी ने कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों को मूल्य शिक्षा पर एक प्रेरणादायक सत्र भी दिया। इस सत्र के दौरान उन्होंने जीवन में नैतिक मूल्यों, आत्म-विश्वास और सकारात्मक सोच की भूमिका को रेखांकित किया। छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ इस संवाद में भाग लिया।

“मेरी किताब” का वितरण

दोपहर में प्राथमिक कक्षा के 37 बच्चों को इनर व्हील क्लब की ओर से “मेरी किताब” वितरित की गई। यह विशेष पुस्तक ज्ञानवर्धक चित्रों, रोचक जानकारियों और बाल-साहित्य से युक्त थी, जिसे बच्चों ने बेहद उत्साह के साथ ग्रहण किया।

सहयोगियों की सहभागिता

इस आयोजन में क्लब के प्रमुख सहयोगी श्री शिबदास मुखर्जी, स्वयंसेवक सोमू दास और अधिवक्ता अयन रॉय ने सक्रिय भूमिका निभाई। क्लब के स्वयंसेवकों ने पूरे वितरण कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया।

प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने इनर व्हील क्लब की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा जताई।

Leave a Comment