सारंडा जंगल में घायल हाथी की इलाज के दौरान मौत, आईईडी ब्लास्ट में हुआ था जख्मी

SHARE:

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में आईईडी ब्लास्ट में गंभीर रूप से घायल हुए हाथी की कल रात इलाज के दौरान मौत हो गई। वन विभाग और वनतारा की मेडिकल टीम ने गंभीर रूप से घायल इस हाथी को शुक्रवार देर शाम ट्रेंकुलाइज कर उपचार शुरू किया था, लेकिन लगातार हो रहे रक्तस्राव के चलते उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी रही और अंततः उसकी मृत्यु हो गई।

बताया गया कि यह हाथी पिछले दस दिनों से सारंडा के दीघा क्षेत्र में घायल अवस्था में भटक रहा था। क्षेत्रीय ग्रामीणों और वनकर्मियों की सूचना पर जब वन विभाग और विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची, तब हाथी की हालत बेहद गंभीर थी। उसे कल देर रात इलाज के लिए जराईकेला लाया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

वन विभाग के अनुसार हाथी के शरीर में गंभीर घाव थे और ब्लास्ट के कारण अंदरूनी चोटें भी आई थीं। आईईडी विस्फोट में जख्मी होने की यह दुर्लभ घटना वन्य जीवों के लिए एक गंभीर खतरे का संकेत है, जो जंगल में मौजूद सुरक्षात्मक विस्फोटकों के कारण उत्पन्न हो रहा है।

घटना को लेकर वन विभाग ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हाथी को बचाने की हरसंभव कोशिश की गई, लेकिन उसकी स्थिति पहले से ही अत्यधिक जटिल हो चुकी थी। इस घटना ने वन्यजीव संरक्षण के समक्ष एक नई चुनौती खड़ी कर दी है।

Leave a Comment

और पढ़ें