आदित्यपुर (सरायकेला-खरसावां): आदित्यपुर थाना क्षेत्र के राम मड़ैया बस्ती के समीप रेलवे के नए पुल के नीचे नवजात शिशु का शव मिलने और फिर दफनाए जाने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। घटना शनिवार तड़के की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना 24 घंटे बाद मिलने के बाद ही प्रशासन सक्रिय हुआ।

स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्होंने रेलवे ब्रिज के नीचे एक नवजात शिशु का शव देखा था। लेकिन बिना पुलिस को सूचित किए, उन्होंने शव को वहीं दफना दिया। मामला जब मीडिया में आया तो जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मजिस्ट्रेट की तैनाती कर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक नवजात शिशु का शव पुल के नीचे दफनाया गया है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में खुदाई कर शव को बाहर निकाला गया। शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि शिशु का जन्म किसी अस्पताल में हुआ हो सकता है, हालांकि वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही संभव है।

मौके पर गम्हरिया अंचल अधिकारी कुमार अरविंद बेदिया, सब-इंस्पेक्टर सुरेश राम, और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। प्रशासन इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है। इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर समाज में नवजात शिशुओं की सुरक्षा और मानवता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
