जमशेदपुर। बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (BACET) के तकनीकी उत्सव “इलेक्ट्रोटेकएक्स’25” के तहत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के ईईई, ईसीई और सीएससी शाखा के छात्रों ने अपने विभागीय संकायों के साथ पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, गम्हरिया (400 केवी/220 केवी सबस्टेशन) का औद्योगिक भ्रमण किया।
दौरे के दौरान छात्रों ने एचटी ट्रांसफार्मर, एचटी ब्रेकर (जीआईएस), सी.टी., आई.सी.टी., आइसोलेटर, ओपन बस-बार एवं पावर सिस्टम प्रोटेक्शन सिस्टम जैसी उच्च तकनीकी व्यवस्थाओं का सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक अध्ययन किया।
इतना ही नहीं, विद्यार्थियों ने ट्रिपिंग सिस्टम में प्रयुक्त नवीनतम ओ.पी.जी.एस. (फाइबर ऑप्टिक्स कम्युनिकेशन सिस्टम) के बारे में भी जानकारी प्राप्त की, जो मोबाइल संचार कंपनियों को उनके फ्रीक्वेंसी बैंड सिस्टम में सहायक है।
इस औद्योगिक भ्रमण का सफल समन्वयन बीएसीईटी के राहुल सिंह (प्रमुख, टीपीओ), डॉ. मंतोष कुमार (विभागाध्यक्ष, ईईई) एवं डॉ. प्रत्यांच प्रसाद (विभागाध्यक्ष, ईसीई) ने किया। वहीं, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से श्री रमन कुमार (मुख्य प्रबंधक) ने महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारियां साझा कीं।
