आदित्यपुर, 9 जुलाई:
औद्योगिक क्षेत्र में विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर बुधवार को आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सरायकेला खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने की।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न उद्योग समूहों और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा की गई। मुख्य फोकस औद्योगिक इलाके में अपराध नियंत्रण, सुरक्षा सुनिश्चित करना, और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना था।
एसपी लुनायत ने उद्योग प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देगा। इसके तहत पुलिस द्वारा चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव भी रखा गया, जिस पर प्रतिनिधियों से सुझाव लिए गए।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों में सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया, आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा, आरआईटी और यातायात थाना प्रभारी शामिल थे।
एसपी लुनायत ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्र में कानून व्यवस्था के संधारण के लिए समन्वय बनाकर काम करें और पुलिस-उद्योग संवाद को नियमित किया जाए।
