जमशेदपुर , संवाददाता:
आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने कहा है कि भारत की ओर से पाकिस्तान में घुसकर की गई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब भारत किसी भी आतंकवादी हमले का जवाब देने में देर नहीं करता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में की गई यह कार्रवाई पूर्णतः उचित, सटीक और देश की सुरक्षा नीति के अनुरूप है।

अप्पू तिवारी ने कहा, “पाकिस्तान लगातार आतंकियों को संरक्षण देता रहा है और भारत ने कई बार शांति का प्रयास किया, लेकिन जब-जब भारत की सहनशीलता को कमजोरी समझा गया, तब-तब करारा जवाब दिया गया है। ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को झकझोर दिया है और पूरी दुनिया ने भारत की रणनीतिक क्षमता को देखा है।”

उन्होंने यह भी कहा कि तीनों सेनाओं का यह संयुक्त कदम पूरे देश को गर्वित कर रहा है। “यह सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंकवाद पर निर्णायक प्रहार है। देशवासी इस कार्रवाई का स्वागत कर रहे हैं और एकजुट होकर आतंकवाद के खात्मे की ओर बढ़ रहे हैं,” तिवारी ने कहा।