Delhi election results:दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों ने राजनीति में हलचल मचा दी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) दूसरे स्थान पर है। कांग्रेस के लिए यह चुनाव बेहद निराशाजनक रहा, क्योंकि वह एक भी सीट नहीं जीत सकी।
अब तक बीजेपी 15 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 33 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी 11 सीटों पर जीत चुकी है और 15 सीटों पर लीड कर रही है। इन आंकड़ों से साफ है कि बीजेपी दिल्ली में 27 साल बाद फिर से सत्ता में वापसी करने जा रही है।
बीजेपी के लिए क्यों अहम है यह जीत?
दिल्ली में 1998 से बीजेपी सरकार नहीं बना पाई थी। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 2015 और 2020 के चुनावों में बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी। लेकिन इस बार बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिससे यह साफ हो गया है कि राजधानी की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है।
कांग्रेस का क्या हुआ?
कभी दिल्ली की सत्ता पर राज करने वाली कांग्रेस के लिए यह चुनाव किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। पार्टी का एक भी प्रत्याशी जीत दर्ज नहीं कर पाया, जिससे उसका पूरी तरह सफाया हो गया।
अब सबकी नजरें इस पर हैं कि बीजेपी कब सरकार बनाने का दावा पेश करती है और आम आदमी पार्टी अपनी हार को किस तरह से स्वीकार करती है।