नीमडीह: ग्रामीणों ने किया अवैध पत्थर खनन का भंडाफोड़, प्रशासनिक विफलता उजागर

SHARE:

नीमडीह, सरायकेला: 5 अगस्त 2025 |
सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमड़ी स्थित सोना डूंगरी में सोमवार रात अवैध पत्थर खनन का बड़ा मामला सामने आया। स्थानीय ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए खनन में लगे ट्रक और जेसीबी मशीन को रोक कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को जब्त कर लिया।

ग्रामीणों के आरोप:
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इलाके में लंबे समय से सफेद ग्रेनाइट का अवैध खनन जारी है, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि क्षेत्र की भू-गर्भीय संरचना भी खतरे में पड़ गई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि खनन में शामिल लोगों ने “ऊपर से आदेश” मिलने की बात स्वीकार की है और अधिकारियों को भुगतान करने की बात भी कही है।

प्रशासन की कार्रवाई:
नीमडीह पुलिस ने जब्त ट्रक और जेसीबी के मामले में अंचलाधिकारी को जांच के लिए आवेदन सौंपा है। वहीं जिला खनन पदाधिकारी को भी सूचना दे दी गई है।



प्रशासनिक निष्क्रियता पर सवाल:
कुछ दिन पहले ही उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने जिले के अंचलाधिकारियों और अनुमंडल पदाधिकारियों को अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी सौंपी थी, बावजूद इसके, ग्रामीणों को स्वयं मोर्चा संभालना पड़ा। यह स्थिति प्रशासनिक तंत्र की नाकामी को उजागर करती है।

ग्रामीणों की मांग:
स्थानीय लोगों ने झिमड़ी डूंगरी में अविलंब खनन पर रोक लगाने और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। 

Leave a Comment