Adityapur : नीमडीह थाना क्षेत्र के डाहुबेड़ा गांव स्थित बनकाटी टोला में राशन दुकान की आड़ में अवैध विदेशी शराब की बिक्री की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।
गुप्त सूचना पर नीमडीह थाना प्रभारी संतन तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने उक्त स्थल पर छापेमारी कर किंगफिशर स्ट्रांग बियर की 18 बोतल, दिल से 600 एमएल (वेस्ट बंगाल) की 70 बोतल और किंग्स गोल्ड 750 एमएल (अरुणाचल प्रदेश) की 6 बोतल बरामद की।
इस दौरान अवैध शराब व्यापार में संलिप्त आरोपी अमरेंद्र सिंह सरदार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छापेमारी में शामिल पुलिस दल:
थाना प्रभारी: संतन कुमार तिवारी
अन्य अधिकारी: हरेंद्र कुमार पाठक, नेपाल चंद्र महतो
सशस्त्र बल के जवान
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
