बरहरवा: जिले में विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा के उद्देश्य से संथाल परगना दुमका प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने सोमवार को पतना प्रखंड स्थित बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण के दौरान आईजी ने जिले में घटित आपराधिक मामलों की फाइलों का गहन अध्ययन किया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने कहा “जिले में हुई सभी आपराधिक घटनाओं का बारीकी से विश्लेषण किया। जहां प्रत्येक मामले की प्रगति पर लगातार नजर रखते हुए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।” उधर आईजी श्री सिन्हा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन अभियान चलाया जाए। आगे उन्होंने सख्ती से कहा कि कानून व्यवस्था पर किसी प्रकार की समझौता नीति स्वीकार्य नहीं होगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह मौजूद रहे। जहां एसपी ने हाल के दिनों में की गई पुलिस कार्रवाइयों और अपराध नियंत्रण से संबंधित उपायों की जानकारी आईजी को दी। जहां आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने, नियमित गश्त बढ़ाने और संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। साथ ही साथ उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस को समय पर सूचना दें, ताकि अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह, बरहरवा अनुमंडल के एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल और थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
