ईचागढ़ की विधायक को मिला नया दायित्व
Ichagarh MLA, ईचागढ़ की झामुमो विधायक सविता महतो को झारखंड विधानसभा के कल्याण, संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति नियुक्त किया गया है। उनकी इस नई जिम्मेदारी को लेकर झामुमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं।
जनता की सेवा को बताया प्राथमिकता
इस अवसर पर सविता महतो ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “जो दायित्व मुझे विधानसभा अध्यक्ष ने सौंपा है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने का प्रयास करूंगी। जनता की सेवा मेरी प्राथमिकता रहेगी।”
लगातार दूसरी बार विधायक बनीं सविता महतो
गौरतलब है कि सविता महतो ईचागढ़ विधानसभा सीट से झामुमो के टिकट पर लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुई हैं। उनकी यह नियुक्ति झारखंड के विकास और पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा देने के उद्देश्य से की गई है।