Adityapur : आदित्यपुर में शनिवार को केरल कैडर के आईएएस अधिकारी सुमित ठाकुर के पिता विजय ठाकुर पर तीन असामाजिक तत्वों ने हमला कर घायल कर दिया। हमलावरों ने एक लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया।
स्थानीय लोगों की मदद से दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हमले में विजय ठाकुर के सिर, गर्दन और हाथ में चोट आई है, जिनका मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट और रंगदारी के आरोप में कुलुपटांगा के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
