झामुमो ने मुसाबनी में धूमधाम से मनाया हूल दिवस, सिदो-कान्हू को दी श्रद्धांजलि

SHARE:

Jamshedpur : हूल क्रांति की स्मृति में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा मंगलवार को मुसाबनी में हूल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सिदो-कान्हू चौक से लेकर सुरदा क्रॉसिंग और मुरी झूंपड़ी तक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत सिदो-कान्हू चौक पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन के नेतृत्व में हुई। यहां स्थापित वीर शहीद सिदो-कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर नायके बाबा पालू माझी ने पारंपरिक पूजा-अर्चना की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया।



सैकड़ों बाइकर्स की भव्य रैली

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद प्रधान सोरेन के नेतृत्व में सिदो-कान्हू चौक से सुरदा क्रॉसिंग होते हुए बाबा तिलका मांझी चौक तक सैकड़ों बाइकर्स ने भव्य रैली निकाली। इस दौरान रास्ते में लावकेसरा गांव में भी सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी भी हुए शामिल

शाम के समय झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी मुसाबनी पहुंचे। उन्होंने सिदो-कान्हू चौक एवं मुरी झूंपड़ी स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सिदो-कान्हू और तिलका मांझी जैसे वीरों का बलिदान झारखंड की पहचान है और इनकी क्रांति को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है।



इस अवसर पर डुमुरिया प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, उपाध्यक्ष कान्हू टुडू, संजीवन पातर, मो. शलीम, हरीश भकत, प्रेस प्रवक्ता गौरांग माहली, सोशल मीडिया प्रभारी सोमाय सोरेन, संतोष सोरेन, ताराचंद सोरेन, सुभाष मुर्मू, अमन मुर्मू, भीमसेन सोरेन, सुभाष पातर सहित सभी पंचायतों के अध्यक्ष, सचिव और क्षेत्रीय कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment