हावड़ा जोन के एजीएम पहुंचे साहिबगंज रेलवे स्टेशन, अमृत भारत योजना समेत अन्य विभागों का किया निरीक्षण

SHARE:

साहिबगंज: हावड़ा जोन के एजीएम शैलेंद्र प्रताप सिंह सोमवार को अपने विशेष सैलून यान से साहिबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां साहिबगंज रेलवे स्टेशन में एजीएम के पहुंचने पर उनका रेलवे के वरीय अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया। वही इस दौरान एजीएम ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत चल रहे निर्माणाधीन कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। वही उन्होंने रेलवे स्टेशन में किए गए सभी कार्यों को बारीकी से देखा और उपस्थित अधिकारियों व संबंधित कार्यों को करा रहे संवेदक को बेहतर कार्य करने के साथ साथ बचे हुए कार्यों को गुणवत्तापूर्ण के साथ जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। वही उन्होंने पेटीको से पानी चुने सहित वर्तमान एसएस कक्ष सहित स्टेशन परिसर के अन्य कक्षों में पानी रिसने का मामला भी एजीएम के संज्ञान में आया। जहां उन्होंने कहा की बहुत से काम ऐसे हैं जो अधूरा पड़ा पड़ा है जहां ऐसे मामलों में संवेदक और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करके जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिए। वही रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित शौचालय में इंडियन बाथरूम भी बनाया जाएगा ताकि महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। वही प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जाने के लिए सीढ़ी के बंद होने के कारण रेलयात्रियों को हो रहे परेशानी को एजीएम ने त्वरित निष्पादित करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो रैम्प बना हुआ है उसे जल्द से जल्द चालू करें। वही एजीएम ने डीएमयू मेंटेनेंस शेड का भी निरीक्षण किया और वहां 22 डब्बे वाले मेंटेनेंस शेड, वाशिंग पीट निर्माण कैसे हो इसकी पूरी तकनीकी जानकारी ली और रेलवे के अधिकारियों को कई तरह के दिशा निर्देश दिए। वही उन्होंने डीएमयू शेड में हो रहे कार्यों का भी बारीकी से जायजा लिया और डीएमयू मेंटेनेंस शेड परिसर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद, सीपीएम जीएसयू आर वी नागराले, वरिष्ठ डीईएनसी नीरज कुमार वर्मा, वरिष्ठ डीएसटीई राजेंद्र कुमार, वरिष्ठ डीईईजी चंद्र कुमार पटेल, वरिष्ठ डीएमई ईएनएचएम प्रदीप दास, वरिष्ठ डीएसओ ताराचंद, डीएससी असीम कुमार कुल्लू, एसीएम रसराज माजी, वरिष्ठ डीईएन द्वितीय विद्युत मंडल, वरिष्ठ डीईएन तृतीय राजेश कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी भागलपुर प्रवीण कुमार, एसएस गुड्डू कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर गुलाम सरवर, जीआरपी इंस्पेक्टर सहित अन्य रेलवे कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें