Jamshedpur : झारखंड विधानसभा की आवास समिति के सभापति और विधायक श्री दशरथ गागराई की अध्यक्षता में सोमवार को जमशेदपुर के परिसदन सभागार में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सरकारी भवनों, आवासों और कल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान स्थिति तथा भविष्य की आवश्यकताओं को लेकर व्यापक समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान श्री गागराई ने विभागीय पदाधिकारियों से पिछले तीन वर्षों के भीतर सरकारी भवनों और आवासों की मरम्मति या नवनिर्माण से संबंधित गतिविधियों का ब्यौरा मांगा। उन्होंने यह जानने का प्रयास किया कि मरम्मत या निर्माण कार्यों में अग्नि सुरक्षा उपायों, तड़ित चालक की व्यवस्था और अन्य सुरक्षा मानकों का पालन किया गया है या नहीं।

इसके अलावा उन्होंने पेयजल आपूर्ति की स्थिति, जल की शुद्धता मानकों का अनुपालन और सौर ऊर्जा के उपयोग को लेकर भी जानकारी ली। यह भी पूछा गया कि कितने भवनों में सौर ऊर्जा से विद्युत आपूर्ति की जा रही है और कितनों में इसे लागू करने की योजना प्रस्तावित है।

समीक्षा के दौरान समिति सभापति ने सरकारी गोदामों की सुरक्षा व्यवस्था, सरकारी विद्यालयों और छात्रावासों की वर्तमान दशा और मरम्मत की गई इकाइयों की संख्या पर भी चर्चा की। साथ ही, नवनिर्माण की प्रस्तावित योजनाओं और निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई।

“अबुआ आवास योजना”, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), अंबेडकर आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना की प्रगति भी बैठक के केंद्र में रही। श्री गागराई ने इन योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों के चयन, लाभ वितरण और वास्तविक जरूरतमंदों तक इसका लाभ पहुँचाने की रणनीतियों की समीक्षा की। इस महत्वपूर्ण बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान, अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद, एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।