होमगार्ड जवानों की सुविधाओं को लेकर विधायक जयराम महतो से की गई मांग

SHARE:

Jamshedpur : शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस पर डुमरी (गिरिडीह) के विधायक जयराम कुमार महतो के जमशेदपुर आगमन के दौरान आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा समाप्त होने के बाद होमगार्ड संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखीं।

प्रतिनिधियों ने विधायक को पूर्व में दिए गए आवेदन की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार की तर्ज पर झारखंड के गृह रक्षकों को पीएफ, रिटायरमेंट के बाद एकमुश्त राशि और अन्य सुविधाएं देने का आश्वासन सरकार द्वारा पहले ही दिया जा चुका है, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया है। इसके कारण राज्य के हजारों होमगार्ड जवान इस लाभ से वंचित हैं।

प्रतिनिधियों ने आग्रह किया कि इस मुद्दे को पुनः विधानसभा में उठाया जाए ताकि राज्य के गृह रक्षकों को यह सुविधाएं शीघ्र मिल सकें। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष परितोष महतो, कोषाध्यक्ष आजाद अंसारी, लखन किस्कु, चंडी पद सिंह, दिनेश कुमार यादव, कमल शर्मा सहित अन्य साथी उपस्थित थे।

Leave a Comment