जमशेदपुर, 23 जुलाई 2025:
जिला के वरिष्ठ गृह रक्षक कमल कुमार शर्मा के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में एक भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन बिस्टुपुर में किया गया। वर्षों तक समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवा देने वाले शर्मा को विदाई देने के लिए जिले के दर्जनों गृह रक्षक और अधिकारीगण उपस्थित हुए।इस मौके पर उपस्थित गृह रक्षकों और साथियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कमल कुमार शर्मा का नेतृत्व, मार्गदर्शन और व्यवहार सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहा है।
उपस्थित प्रमुख गृह रक्षक:
समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे:
दिनेश यादव शाह उमेश गुप्ता कृष्ण सिंह आज़ाद अंसारी राजीव महतो धनंजय सिंह राजीव कुमार हरे कृष्णा सिंह विनय कुमार सिंह राजेन्द्र कुमार राम नारायण दुबे शिवप्रसाद सिंह रमेश प्रसाद सानू प्रसाद
सभी ने शर्मा जी के नेतृत्व में कार्य करने को सौभाग्यपूर्ण बताया और उनके शांत स्वभाव, अनुशासन और कार्यकुशलता की सराहना की।
वक्ताओं का संबोधन:
विनय कुमार सिंह ने कहा,
“शर्मा जी से हमने कार्य के प्रति निष्ठा और अनुशासन की भावना सीखी। वे सिर्फ एक वरिष्ठ नहीं, बल्कि हमारे लिए मार्गदर्शक और संरक्षक भी रहे हैं। हम आशा करते हैं कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे हम सभी को अपने अनुभवों से लाभान्वित करते रहेंगे।”
कमल कुमार शर्मा का विदाई वक्तव्य:
अपने विदाई संबोधन में कमल कुमार शर्मा भावुक हो गए। उन्होंने कहा:
“किसी भी कर्मचारी के जीवन में सेवानिवृत्ति एक भावनात्मक क्षण होता है। मैंने हमेशा अपनी ड्यूटी को सर्वोपरि रखा और मुझे खुशी है कि मुझे ऐसे समर्पित और सहयोगी साथी मिले। आप सभी का स्नेह, समय और समर्थन मेरे लिए अनमोल रहा। मैं आप सभी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।”
समारोह का सार:
समारोह न सिर्फ एक वरिष्ठ की विदाई थी, बल्कि उनके योगदान को सम्मान देने का एक सशक्त माध्यम भी था। समर्पित सेवा, अनुशासन और मानवीयता की मिसाल रहे कमल कुमार शर्मा की सेवानिवृत्ति पर पूरे गृह रक्षक दल ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ, शांत और समृद्ध भविष्य की कामना की।