Holi Milan Samaroh सौंडिक (सूढ़ी) कल्याण परिषद द्वारा जमशेदपुर में आयोजित होली मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। समाज की एकजुटता और भाईचारे को मजबूत करने पर विचार-विमर्श हुआ।

Jamshedpur: सौंडिक (सूढ़ी) कल्याण परिषद के तत्वावधान में साकची कार्यालय में रविवार की शाम रंगों और उल्लास से भरा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में समाज के बीच भाईचारे को मजबूत करने और सामूहिक संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने पर विचार-विमर्श किया गया।

समाज की एकजुटता पर जोर

समारोह के दौरान वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि समाज को संगठित होकर कार्य करना चाहिए ताकि हर वर्ग को लाभ मिल सके। उपस्थित सभी सदस्यों ने वर्तमान समिति की कार्यशैली की सराहना करते हुए इसे और अधिक प्रभावी बनाने के सुझाव भी दिए।

गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति देखी गई। मार्गदर्शक मंडल के दिनेश प्रसाद गुप्ता, प्रो. बी.एस. मंगलमूर्ति और रूपम साहू के साथ-साथ परिषद के सचिव अरुण कुमार, शैलेश कुमार, ज्योति प्रसाद, परमानंद प्रसाद, शैलेश प्रसाद, रविंद्र नाथ साहा, राजेश प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, दीपक प्रसाद, वरुण कुमार, सुजीत कुमार, मोहन साहू, हलधर नारायण साह, शकुंतला देवी, भगवान दीन साहू सहित कई अन्य सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।

होली के रंगों में सराबोर हुआ समाज

होली मिलन समारोह में सभी अतिथियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर आपसी सौहार्द का संदेश दिया। इस दौरान सुनील गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया, जबकि श्री मंगलमूर्ति ने सभी का स्वागत किया।

इस आयोजन में समाज के दर्जनों महिला और पुरुष सदस्यों की सहभागिता रही, जिन्होंने मिलकर इस पर्व को यादगार बना दिया।

Recent News

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।

Mango flyover construction आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस ने जमशेदपुर में मानगो फ्लाईओवर निर्माण में बाधा डालने के आरोप में विधायक सरयू राय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, कानूनी कार्रवाई और बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी

Bagbera water crisis पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा निजी पानी के टैंकर की व्यवस्था कर बागबेड़ा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को राहत पहुंचाई गई है, जिससे पूरे भीषण गर्मी में मुफ्त पेयजल सुनिश्चित हुआ है।