Jamshedpur: सौंडिक (सूढ़ी) कल्याण परिषद के तत्वावधान में साकची कार्यालय में रविवार की शाम रंगों और उल्लास से भरा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में समाज के बीच भाईचारे को मजबूत करने और सामूहिक संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने पर विचार-विमर्श किया गया।
समाज की एकजुटता पर जोर
समारोह के दौरान वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि समाज को संगठित होकर कार्य करना चाहिए ताकि हर वर्ग को लाभ मिल सके। उपस्थित सभी सदस्यों ने वर्तमान समिति की कार्यशैली की सराहना करते हुए इसे और अधिक प्रभावी बनाने के सुझाव भी दिए।
गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति देखी गई। मार्गदर्शक मंडल के दिनेश प्रसाद गुप्ता, प्रो. बी.एस. मंगलमूर्ति और रूपम साहू के साथ-साथ परिषद के सचिव अरुण कुमार, शैलेश कुमार, ज्योति प्रसाद, परमानंद प्रसाद, शैलेश प्रसाद, रविंद्र नाथ साहा, राजेश प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, दीपक प्रसाद, वरुण कुमार, सुजीत कुमार, मोहन साहू, हलधर नारायण साह, शकुंतला देवी, भगवान दीन साहू सहित कई अन्य सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।
होली के रंगों में सराबोर हुआ समाज
होली मिलन समारोह में सभी अतिथियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर आपसी सौहार्द का संदेश दिया। इस दौरान सुनील गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया, जबकि श्री मंगलमूर्ति ने सभी का स्वागत किया।
इस आयोजन में समाज के दर्जनों महिला और पुरुष सदस्यों की सहभागिता रही, जिन्होंने मिलकर इस पर्व को यादगार बना दिया।
