रंग और उमंग के साथ समर्पण संस्था ने मनाई होली
समर्पण संस्था के सदस्यों ने बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर 5 स्थित छवि विश्वकर्मा के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और पारंपरिक होली गीतों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
सदस्यों ने आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश देते हुए भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस मौके पर घर पर बने विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का भी सभी ने आनंद लिया, जिससे उत्सव का रंग और भी गहरा हो गया।
—
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता का हुआ सम्मान
समारोह में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। समर्पण संस्था के सदस्यों ने उनका सम्मान करते हुए संस्था को हरसंभव सहयोग देने का अनुरोध किया।
सुनील गुप्ता ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि वह इसे आगे बढ़ाने और समाज सेवा में हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने संस्था के प्रयासों को सराहा और इसे जनहित में और अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में शामिल हुए ये गणमान्य सदस्य
इस खास अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के अलावा विभूति जेना, छवि विश्वकर्मा, कुमुद शर्मा, रंजू, नंदिता, रिंकी, नीरज कुमारी, गौतम, सुरेश, चंदन, राकेश, श्रवण सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समर्पण संस्था के इस होली मिलन समारोह ने सभी को एक साथ जोड़ने और समाज में सद्भावना का संदेश फैलाने का कार्य किया।
