Jamshedpur : सावन मास के पवित्र महीने में आयोजित मारवाड़ी समाज की ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा ने लौहनगरी जमशेदपुर में भक्ति और सामाजिक एकता का अद्भुत संदेश दिया। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन, श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर समिति एवं मारवाड़ी समाज, काशीडीह के संयुक्त तत्वावधान में यह यात्रा निकाली गई, जिसमें लगभग 1000 कांवड़ियों ने संकल्पपूर्वक भाग लिया।
कांवड़ यात्रा मानगो स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट से जल भरकर शुरू हुई और पुराने कोर्ट, बंगाल क्लब, साकची बड़ा गोलचक्कर, रामलीला मैदान होते हुए लगभग 2.5 किलोमीटर की दूरी तय कर श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर में जलाभिषेक के साथ संपन्न हुई।
पूरे मार्ग में बोल बम के जयकारों, शिव परिवार की झांकी, काली मां, राधा-कृष्ण और भूत-प्रेत की झांकियों ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। यात्रा के दौरान सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ उमड़ी, जगह-जगह इत्र एवं पुष्प वर्षा की गई। मंदिर परिसर पहुंचने पर भक्तों ने कतारबद्ध होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। महाआरती के पश्चात श्रद्धालुओं को भोग-प्रसाद वितरित किया गया।
इस कांवड़ यात्रा में सांसद विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए। उन्होंने कहा ऐसे आयोजन से समाज में धर्म और आस्था की स्थापना होती है। मारवाड़ी समाज सदैव धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहा है।
जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने इसे भक्ति और एकता का परिचायक बताया। कार्यक्रम को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के महासचिव विनोद जैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव प्रदीप कुमार मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन जिला कोषाध्यक्ष विजय गोयल ने किया।
इस कांवड़ यात्रा को सफल बनाने में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारी एवं सदस्य, श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर समिति, मारवाड़ी समाज, काशीडीह, टाटानगर बासुकीनाथ कांवरिया मंडली (DDM), नागरिक सुरक्षा टीम एवं जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल, संगठन महासचिव सुरेश सोंथालिया, संयुक्त महामंत्री कौशल राजगढ़िया, भोला चौधरी, विमल अग्रवाल, आलोक चौधरी, अंकुश जवानपुरिया, लाला मूनका, सुशील रामरायका, श्याम सुंदर अग्रवाल, पवन अग्रवाल गुड्डू, अंकित मोदी, प्रमोद सरायवाला, अशोक खंडेलवाल, कमल लड्ढा, लाला जोशी, मालीराम अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण बंसल पप्पू, नटवर मोदी, लाला गड़वाल, सीए विनीत मित्तल, सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल, आनंद चौधरी, हर्ष बाकरेवाल, अमित सरायवाला, महिला सदस्यों में संगीता शर्मा, राखी शर्मा, अंशु अग्रवाल, ममता मित्तल, अन्नपूर्णा मिश्रा, प्रीति जवानपुरिया, सोनिया जवानपुरिया, माया बंसल, पुष्पा मूनका, रूपा मूनका समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।