मानगो में बैठक, भूमि पूजन की तारीख घोषित
हिंदू नववर्ष यात्रा को लेकर मानगो में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस बार यात्रा के अध्यक्ष के रूप में बजरंग दल के पूर्व महानगर संयोजक सर्वजीत तिवारी को नियुक्त किया गया। बैठक के दौरान यात्रा के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू तिवारी ने सर्वजीत तिवारी को अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद दिया और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।
20 मार्च को होगा भूमि पूजन, नगर सज्जा की तैयारी शुरू
बैठक में तय किया गया कि यात्रा का भूमि पूजन 20 मार्च को एमजीएम मैदान, डिमना में शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा। भूमि पूजन के बाद से ही सभी कार्यकर्ता नगर सज्जा में जुट जाएंगे। इस दौरान डिमना चौक से मानगो पुल तक भगवा ध्वज लगाए जाएंगे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति और उत्साह के रंग में रंग जाएगा।
संस्था के प्रमुख लोग हुए शामिल
इस बैठक में यात्रा के संस्थापक मृत्युंजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष रामबाबू तिवारी, उमेश शर्मा, दशरथ चौबे, शंभु त्रिवेदी, दीपक भदानी, राहुल हिंदू, दीपक कुमार, सुनील गोराई, शिशांत सिंह मौर्य, विकास सिंह, सोम राव, सनी, अंकुश, उत्तम, जितेंद्र श्रीवास्तव, दीपक कुशवाहा, राजू पांडे, दीपक गुप्ता समेत मार्गदर्शक मंडली और संस्था के अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
