Hi Technext Telecom and Engineering recruitment हाय टेकनेक्स्ट टेलीकॉम एंड इंजीनियरिंग ने बीएसीईटी जमशेदपुर में एक सफल कैंपस ड्राइव का आयोजन किया, जिसमें आकर्षक पैकेज के साथ विभिन्न तकनीकी और मानव संसाधन भूमिकाओं के लिए 14 इंजीनियरिंग छात्रों का चयन किया गया।


तकनीकी ज्ञान के आधार पर हुआ चयन, CSE से सर्वाधिक 7 छात्र हुए सफल

कोलकाता स्थित दूरसंचार क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी Hi Technext Telecom and Engineering ने बी ए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (BACET), घुटिआ, जमशेदपुर में एक विशेष कैंपस ड्राइव आयोजित किया। इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में कुल 14 छात्रों को उनके उत्कृष्ट तकनीकी कौशल के आधार पर चयनित किया गया।


प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों को देती है तकनीकी सहायता

Hi Technext Telecom एंड इंजीनियरिंग, देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनियों जैसे Reliance Jio और Vodafone जैसी कंपनियों को तकनीकी सहायता प्रदान करती है। कंपनी की सेवाएं नेटवर्क इंजीनियरिंग, टॉवर इंस्टॉलेशन और तकनीकी डाटा मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में हैं, जिससे छात्रों को उद्योग आधारित वास्तविक अनुभव मिलेगा।


जून 2025 में कंपनी से जुड़ेंगे छात्र, मिलेगा शानदार पैकेज

चयनित छात्र जून 2025 के मध्य में कंपनी में शामिल होंगे। पुरुष उम्मीदवारों को साइट इंजीनियर के रूप में नियुक्त किया जाएगा, वहीं महिला उम्मीदवारों को कोलकाता कार्यालय में मानव संसाधन (HR) और तकनीकी कागजी कार्य की जिम्मेदारी दी जाएगी। सभी चयनित छात्रों को आवास और वाहन सुविधा के साथ एक आकर्षक वेतन पैकेज प्रदान किया जाएगा।


कॉलेज प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं

छात्रों की इस उपलब्धि पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ. शिव कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ. संजय कुमार रॉय, प्लेसमेंट अधिकारी श्री राहुल सिंह एवं समस्त प्रोफेसर्स ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Leave a Comment