बारिश के बीच टूर्नामेंट का उत्साह बरकरार, अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
Jamshedpur : लौहनगरी जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित कीनन स्टेडियम में आयोजित मीडिया कप 2025 के चौथे दिन का आगाज झमाझम बारिश के साथ हुआ। बारिश के बावजूद आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने मैदान में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से की सहभागिता की अपील
मनोज कुमार सिंह ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों से अपील की कि वे पूरे जोश और उमंग के साथ इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि गुरुवार को होने वाले मैच के दौरान शहर के सभी प्रमुख अखबारों के संपादक भी उपस्थित रहेंगे, जिससे यह आयोजन और भी खास बनने वाला है।
शहरभर के पत्रकार और क्रिकेट प्रेमियों से की अपील
मीडिया कप 2025 को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष ने बाहरागोड़ा, चाकुलिया, घाटशिला, धालभूमगढ़, डुमरिया, मुसाबनी, जादूगोड़ा, पोटका, पटमदा, चांडिल, आदित्यपुर और सरायकेला समेत पूरे इलाके के पत्रकारों और क्रिकेट प्रेमियों से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप सभी की उपस्थिति से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और टूर्नामेंट को और अधिक रोमांचक बनाया जा सकेगा।
मीडिया कप 2025: खेल और पत्रकारिता का संगम
यह टूर्नामेंट पत्रकारिता जगत के पेशेवरों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन मंच है। हर साल आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में विभिन्न मीडिया हाउस के पत्रकार न केवल अपनी क्रिकेट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं, बल्कि आपसी संबंधों को भी मजबूत करते हैं।
