Jamshedpur : मौसम विज्ञान केंद्र, रांची द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम जिले में 18 जून सुबह 8:30 बजे से 19 जून सुबह 8:30 बजे तक भारी से अति भारी वर्षा की आशंका जताई गई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने स्वर्णरेखा और खरकई नदी के तटीय क्षेत्रों तथा अन्य निम्न इलाकों में निवास करने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने नागरिकों को आगाह करते हुए कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में तटीय इलाकों में रहने वाले नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर शरण लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें।
प्रशासन की ओर से जिले के सभी नगर निकाय पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों (सीओ) और प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) को अलर्ट मोड पर रखते हुए आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। राहत और बचाव दलों को पूरी तरह तैयार रहने को कहा गया है।
जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से जारी चेतावनी में नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, नदियों के किनारे जाने से बचें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन या नजदीकी थाना से संपर्क करें।
महत्वपूर्ण निर्देश:
नदियों के किनारे जाने से बचें
भारी बारिश के दौरान ऊंचे व सुरक्षित स्थानों पर रहें
अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें
आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें
प्रशासन का कहना है कि जनता की सुरक्षा उसकी प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की जनहानि रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
