स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी दिल्ली रवाना, मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य पर रख रहे हैं व्यक्तिगत निगरानी

SHARE:

Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी आज देवघर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। यह निर्णय उन्होंने मंत्री रामदास सोरेन की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए लिया है, जो फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में स्थिर बने हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अंसारी सुबह से ही पूरी स्थिति पर व्यक्तिगत रूप से निगरानी बनाए हुए हैं। बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उन्होंने झारखंड से एक विशेष मेडिकल टीम दिल्ली रवाना की है, साथ ही अपोलो चेन्नई से विशेषज्ञ डॉक्टरों को भी दिल्ली बुलवाया गया है।

डॉ. अंसारी ने मीडिया को दिए बयान में कहा रामदास सोरेन जी मेरे परम मित्र हैं। मैं उन्हें स्वस्थ अवस्था में वापस लेकर लौटूंगा। सभी से निवेदन है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें। हम सबकी दुआएं ज़रूर असर करेंगी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर जरूर है, लेकिन स्थिर है। सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उनके लिए जुटाई जा रही हैं और वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।

कोई भी जानकारी केवल अधिकृत माध्यमों से ही साझा करें। अपुष्ट खबरों से बचें और सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने से परहेज करें।

Leave a Comment