उधवा: इस्लाम धर्म के आखिरी नवी हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की याद में मनाया जाने वाला पर्व ईद मिलाद उल नबी शुक्रवार को पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया गया। जहां प्रखंड क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी बड़े उत्साह के साथ जुलूस ए मोहम्मदी शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। उधर इस्लामिक मान्यता के अनुसार रबी उल अव्वल के 12 वें दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इस वर्ष यह पर्व 5 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस के दिन मनाया गया। जहां मान्यता है कि अल्लाह ने पैगंबर मोहम्मद साहब को शिक्षक बनाकर धरती पर भेजा था। वही इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, पैगंबर मोहम्मद का जन्म मक्का में हुआ था। माना जाता है कि हजरत मोहम्मद का जन्म उन्हें समाज में फैल रहे अंधकार को दूर करने व बुराइयों को खत्म करने के लिए हुआ था। वही माना जाता है कि पैगंबर मोहम्मद का जन्म लगभग 570 ईस्वी में मक्का में हुआ था जहां उनका जन्म रबी उल अव्वल महीने की 12 तारीख को विलादत हुआ था
दरगाहडांगा मजार शरीफ में हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़
उधर उधवा प्रखंड क्षेत्र के इंग्लिश, फुदकीपुर, गोहालबाड़ी, कटहलबाड़ी, बेगमगंज, प्राणपुर, पलाशगाछी, बालुग्राम सहित विभिन्न पंचायतों से जुलूस निकाले गए। जहां यह जुलूस उधवा चौक से होते हुए दरगाहडांगा स्थित मदरसा पीर बाबा बहाउद्दीन मजार शरीफ पहुंचा। इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के मस्जिदों के साथ साथ गली मोहल्ले को रंगबिरंगे बल्ब और फूलों से सजाया गया था। उधर दरगाहडांगा पीर बाबा बहाउद्दीन मजार शरीफ पर बाघ पिंजरा युवा कमिटी की ओर से जुलूस में शामिल लोगों को शरबत और कोल्ड ड्रिंक पिलाया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों से आए मौलानाओं ने पर्व की अहमियत पर प्रकाश डाला।
धार्मिक उत्साह और सामुदायिक सौहार्द की मिसाल
वही उधवा प्रखंड क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के युवा, बुजुर्ग और बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। जहां इस्लामिक झंडों के साथ जुलूस में शामिल हुए स्थानीय लोगों और अन्य धर्मों के लोगों ने भी जुलूस ए मोहम्मदी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे सामुदायिक सौहार्द का संदेश सामने आया। वही राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा, विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू, जिला सह सचिव काजू मलिक , प्रो. नजरुल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष अय्यूब अली, मौलाना फारूक शम्सी, डॉ. सफीकुल आलम, प्रखंड के बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी, राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, एखलाकुर रहमान समेत अन्य लोग शामिल हुए। इस दौरान वक्ताओं द्वारा तकरीर के माध्यम से आपसी भाईचारे, देशभक्ति और अमन चैन का संदेश दिया गया। साथ ही साथ दुआओं के जरिए पूरे क्षेत्र में शांति, एकता और खुशहाली की दुआएं मांगी गई।
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
उधर जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जहां राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। वही प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस दौरान थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज एवं एसआई हसनैन अंसारी से पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा और शांति व्यवस्था प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए चौकसी बरती गई है।