Hazaribagh: हजारीबाग में हर मंगलवार निकलने वाले मंगला जुलूस के दौरान बीती रात हिंसा भड़क गई। दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी शुरू हो गई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने हवाई फायरिंग की, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई।
रात 11 बजे भड़की हिंसा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूत्रों के मुताबिक, यह घटना रात 11 बजे की है, जब जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ ही देर में तनाव बढ़ गया और पथराव शुरू हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने हालात को संभालने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ती देख हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में, सुरक्षा बढ़ाई गई
प्रशासन का कहना है कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। हालांकि, एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी है।
