हाथीगढ़ हाई स्कूल के सामने देशी कट्टा व 2 जिंदा गोली के साथ घूम रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

SHARE:

तीनपहाड़: थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथीगढ़ गांव से तीनपहाड़ पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार देशी कट्टा व 2 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। जहां मामले को लेकर राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रेसवार्ता करते हुए इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह को बीते दिनों 1 जुलाई 2025 को शाम लगभग 4:40 बजे गुप्त सूचना मिली कि हाथीगढ़ गांव का एक युवक सुजन मुखर्जी अपने पास अवैध देशी कट्टा व जिंदा कारतूस रखते हुए क्षेत्र में घूम रहा है और आम लोगों में डर का माहौल बना रहा है। जहां ऐसी सूचना मिलते ही एसपी के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजमहल के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। जहां छापेमारी दल में शामिल तीनपहाड़ थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी ने मंगलवार की शाम करीब 5:30 बजे हाथीगढ़ गांव में स्थित सुजन मुखर्जी पिता रोहित मुखर्जी के घर पर छापा मारा। जहां छापेमारी के दौरान उसके घर से एक देशी कट्टा और दो जिंदा गोली बरामद किए गए जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। उधर तीनपहाड़ थाना क्षेत्र की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तीनपहाड़ थाना में कांड संख्या 96/25 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा में मामला दर्ज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इस छापेमारी दल में पुअनि मृत्युंजय कुमार पांडेय थाना प्रभारी तीनपहाड़, पुअनि महेन्द्र कुमार तीनपहाड़ थाना, पुअनि शाहिद अहमद खां तीनपहाड़ थाना, सअनि प्रदीप कुमार तीनपहाड़ थाना, हवलदार संजय कुमार रिजर्व गार्ड तीनपहाड़ थाना, आरक्षी फिरोज खां रिजर्व गार्ड तीनपहाड़ थाना शामिल थे।

Leave a Comment