जमशेदपुर, 25 अगस्त।
शहर का माहौल पूरी तरह से उत्सवमय हो चुका है। एक ओर महिलाएं हरतालिका तीज की तैयारी में जुटी हैं, तो दूसरी ओर बाजारों में गणेश पूजा को लेकर रौनक देखने को मिल रही है। तीज की खरीदारी के साथ-साथ गणेश प्रतिमाओं की मांग ने बाजार को पूरी तरह गुलजार कर दिया है।
महिलाएं कर रही पार्वती-शिव की पूजा की तैयारी
कल हरतालिका तीज है। इस अवसर पर जमशेदपुर की विभिन्न समाजों की महिलाएं माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर अखंड सौभाग्य की कामना करेंगी। परंपरा के अनुसार माता पार्वती ने शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था। महिलाएं इस व्रत से न सिर्फ पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं बल्कि अपनी सांस्कृतिक धरोहर को भी संजोए रखती हैं।
तीज की खरीदारी से गुलजार बाजार
साकची, कदमा, सोनारी और मानगो जैसे प्रमुख इलाकों के बाजारों में तीज को लेकर जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं खासकर हरे रंग की साड़ियां, चूड़ियां और मेहंदी खरीदने में सबसे ज्यादा रुचि दिखा रही हैं। पारंपरिक परिधानों और श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर लंबी कतारें लगी हैं।
गणेश पूजा को लेकर मूर्तियों की भारी मांग
इधर, 27 अगस्त को होने वाले गणेश पूजा को लेकर भी बाजारों में खास उत्साह है। मूर्तिकारों की दुकानों पर आकर्षक मूर्तियां सजी हुई हैं, जिनकी कीमतें 500 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक हैं।
बारिश बनी मूर्तिकारों की चुनौती
इस बार लगातार हो रही बारिश के कारण मूर्तियां पूरी तरह सुख नहीं पा रही हैं। इसे देखते हुए मूर्तिकार गैस की आग से मूर्तियों को सुखाने का काम कर रहे हैं।
मराठी ढंग की मूर्तियों की बढ़ी डिमांड
सबसे ज्यादा मांग इस बार मराठी स्टाइल की मूर्तियों की है। पगड़ी और रेशमी वस्त्र धारण किए गणपति की प्रतिमाएं लोगों को खासा आकर्षित कर रही हैं। मूर्तिकारों के अनुसार डेढ़ से दो फीट की प्रतिमाएं सबसे ज्यादा बिक रही हैं।
विक्रेताओं का कहना
मूर्ति विक्रेता किशन कुमार वर्मा और गोपाल डे का कहना है कि –
“अब लोग गली-मोहल्ले में बड़े स्तर पर चंदा इकट्ठा कर पूजा नहीं करते। अधिकतर लोग छोटी प्रतिमाएं खरीदकर घर में ही गणपति की स्थापना करते हैं। 500, 800, 1500, 1800 और 2200 रुपये की मूर्तियां सबसे ज्यादा बिक रही हैं।”
बढ़ती भीड़ से जाम की स्थिति
त्योहारी भीड़ के कारण बाजारों में जाम की स्थिति बन गई है। साकची, कदमा, सोनारी और मानगो के बाजारों में सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है।
