Guaa : भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के सचिव आईएएस संदीप पौंड्रिक 9 अक्टूबर को गुवा (सेल बीएसएल खदान क्षेत्र) के दौरे पर आने वाले हैं। उनके आगमन को लेकर गुवा और आसपास के क्षेत्रों में तैयारी जोरों पर है।
गुवा एयरपोर्ट मैदान में हेलीकॉप्टर के उतरने की व्यवस्था की जा रही है, वहीं एयरपोर्ट परिसर, मुख्य सड़क और खदान क्षेत्र में साफ-सफाई एवं रंग-रोगन का कार्य तेज गति से चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार, सचिव संदीप पौंड्रिक अपने दौरे के दौरान सेल-बीएसएल की गुवा अयस्क खान का निरीक्षण करेंगे और खनन उत्पादन बढ़ाने की दिशा में आवश्यक समीक्षा एवं निर्देश देंगे।
इस उच्चस्तरीय दौरे को लेकर सेल के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं।
