JAC 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
जमशेदपुर, 8 जुलाई 2025:
मानगो स्थित गुरु नानक उच्च विद्यालय में मंगलवार को एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वर्ष 2024-25 की झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करना था।इस विशेष अवसर पर जमशेदपुर पश्चिम के लोकप्रिय विधायक श्री सरयू राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में विद्यालय के मेधावी छात्रों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि सरयू राय का मार्गदर्शन
अपने प्रेरणादायी संबोधन में श्री सरयू राय ने विद्यार्थियों को न केवल सफलता की बधाई दी, बल्कि उन्हें आगे की चुनौतियों के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा:
“जो विद्यार्थी जिस विषय का अध्ययन करते हैं, उस पर गहराई से मनन भी करें। यह अभ्यास उनके स्मरण शक्ति को बढ़ाएगा और उन्हें दीर्घकालिक सफलता की ओर ले जाएगा।“
उन्होंने उन विद्यार्थियों का भी हौसला बढ़ाया जो अपेक्षित अंक नहीं ला सके। उन्होंने कहा कि:
“यह कार्यक्रम आपके लिए प्रेरणा बनना चाहिए, निराश होने की जरूरत नहीं, बल्कि और अधिक मेहनत कर अगली बार बेहतर करने का प्रयास करें।“
सम्मानित छात्र-छात्राएं
इस अवसर पर प्रिय कुमारी को विद्यालय में प्रथम स्थान, नंदिनी सिंह को द्वितीय स्थान, एवं ऋतिका सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त किशोर दास, माही कुमारी, सुमन दत्ता, चाँदनी कुमारी, अनन्या कुमारी, लक्ष्मी कुमारी एवं देव चंद्र को भी विशिष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।सभी छात्रों को श्री सरयू राय के करकमलों द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
अन्य विशिष्ट अतिथि
कार्यक्रम में जनता दल (यूनाइटेड) के जिला अध्यक्ष श्री सुबोध श्रीवास्तव, जिला महासचिव सह गुरु द्वारा प्रबंधक समिति के चेयरमैन सरदार कुलविंदर सिंह पन्नू, चेयरमैन सिटी भटिया, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, मंडल अध्यक्ष लालू गौड़, विधायक प्रतिनिधि पिंटू सिंह, संतोष भगतऔर अवतार सिंह तारी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।विद्यालय के सचिव सरदार संतोख सिंह एवं प्रधानाध्यापक सुरेश सिंह ने मुख्य अतिथि का अंग वस्त्र और बुके देकर स्वागत किया।
मंच संचालन और आयोजन
कार्यक्रम का मंच संचालन एवं स्वागत भाषण श्रीमती मधुलिका राय द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्री पलविंदर सिंह ने प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनदीप सिंह, रविंद्र सिंह, श्री राकेश कुमार ओझा, श्रीमती मनविंदर कौर, और श्रीमती रविंदर कौर ने सराहनीय भूमिका निभाई।