Jamshedpur : टाटा मोटर्स द्वारा 24 जून से 9 जुलाई तक आयोजित हो रहे इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में टेल्को स्थित गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल की टीम भी हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट के लिए कुल 15 खिलाड़ियों की टीम का गठन कर लिया गया है, जिसकी जिम्मेदारी स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने निभाई। उन्होंने टीम को औपचारिक रूप से स्कूल की प्रिंसिपल को सौंप दिया।
टीम की कप्तानी गोलकीपर अंकित कुमार को सौंपी गई है, जबकि सुशांत कर्माकर को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। टूर्नामेंट में टीम का पहला मुकाबला 2 जुलाई को लिटिल फ्लावर स्कूल, टेल्को के साथ होगा, जिसको लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
टीम में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
1. अंकित कुमार (कप्तान, गोलकीपर)
2. सुशांत कर्माकर (वाइस कप्तान)
3. नितेश गोराई
4. नीलेश महतो
5. मनीष महतो
6. ध्रुव मुखी
7. संजू कर्माकर
8. दिलप्रीत सिंह
9. राकेश गोप
10. निशांत कर्माकर
11. गणेशा मुखी
12. राजेश गोप
13. आर्यन गिरी
14. सावन लोहार
15. अमन कर्माकर
टीम के कोच वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी खिलाड़ी लंबे समय से अभ्यास कर रहे हैं और टीम पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने भरोसा जताया कि खिलाड़ी स्कूल का नाम रोशन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इंटर स्कूल टूर्नामेंट में शहर के कई प्रमुख स्कूल हिस्सा ले रहे हैं और यह टूर्नामेंट छात्रों की प्रतिभा को मंच देने के साथ-साथ अनुशासन और खेल भावना को भी बढ़ावा देता है।
