गुआ डाकघर घोटाला: उप डाकपाल ने उड़ाए 50 लाख रुपये

SHARE:

Manoharpur: पश्चिम सिंहभूम जिले के गुआ डाकघर में करोड़ों रुपये के फर्जी फिक्स्ड डिपॉजिट और बचत खातों में धांधली का बड़ा मामला उजागर हुआ है। इस घोटाले के केंद्र में रहे तत्कालीन उप डाकपाल विकास चंद्र कुईला (46 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोप है कि कुईला ने 1 फरवरी 2023 से 19 जून 2025 के बीच 50 लाख 56 हजार 473 रुपये की अवैध निकासी कर जनता की जमा पूंजी को ऑनलाइन जुए और कसीनो ऐप्स में उड़ा दिया।

जांच में खुलासा

जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी ने Delta Exchange और Dhoom 999 Casino जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भारी रकम लगाई, साथ ही मुर्गा पाड़ा हब्बा डब्बा जैसे स्थानीय जुआ स्थलों पर भी पैसे गंवाए।

जब खातों का मिलान किया गया तो गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। इस पर डाक निरीक्षक सुमन कुमार सांमता ने शिकायत दर्ज कराई और गुआ थाना कांड संख्या 34/2025 के तहत मामला दर्ज हुआ।

छापेमारी और गिरफ्तारी

एसपी पश्चिम सिंहभूम के निर्देश पर किरीबुरू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में गठित टीम ने टुंगरी स्थित आरोपी के आवास पर छापा मारा। मौके पर उसकी पत्नी और दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में विकास कुईला को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने उसके पास से OPPO कंपनी का मोबाइल फोन जब्त किया है।

स्वीकारोक्ति और आगे की जांच

पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस अब उसके बैंक खातों, डिजिटल लेनदेन और संभावित सहयोगियों की जांच में जुटी है ताकि गबन की रकम की वसूली और अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाया जा सके।

डाक विभाग के वरीय अधीक्षक ने कहा कि विभाग तीन माह के भीतर गबन की गई राशि को वसूलने और पीड़ित खाताधारकों को राहत दिलाने की दिशा में कार्रवाई करेगा।

Leave a Comment