Chaibasa : जेएससीए के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम ने एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए सिमडेगा को 6 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पश्चिमी सिंहभूम का क्वार्टर फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है।
नजदीकी मुकाबले में जीत की लय बरकरार
जिला खेल स्टेडियम, लातेहार में खेले गए इस मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि, टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी और 46.4 ओवर में 165 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिमडेगा की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। हालांकि, टीम ने कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन पश्चिमी सिंहभूम के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 38वें ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई।
तन्मय तंतुबाई बने ‘मैन ऑफ द मैच’
पश्चिमी सिंहभूम के बाएं हाथ के स्पिनर तन्मय तंतुबाई ने अपनी घातक गेंदबाजी से सिमडेगा के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।
इस जीत के साथ पश्चिमी सिंहभूम की टीम टूर्नामेंट में एक मजबूत दावेदार बनकर उभरी है और अब वह क्वार्टर फाइनल की ओर मजबूती से बढ़ रही है।
