जमशेदपुर, 22 जुलाई 2025।
बिस्टुपुर एन रोड स्थित सेंट मेरिज स्कूल के सामने इन्फिनिटी टावर के भूतल पर सोमवार को ‘रिदम जंगल फैमिली रेस्टोरेंट’ का उद्घाटन एक भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, रेस्टोरेंट संचालक राजीव सिंह, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह और सरदारनी सुरेंद्र कौर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर राजीव सिंह ने बताया कि उन्हें होटल व्यवसाय का 40 वर्षों से अधिक का अनुभव है और यह नया रेस्टोरेंट ‘जंगल थीम’ पर आधारित है, जो बच्चों, युवाओं, महिलाओं और परिवारों के लिए एक विशेष अनुभव प्रदान करेगा।
रेस्टोरेंट में इंडियन, चाइनीज और कॉन्टिनेंटल व्यंजन पेश किए जाएंगे, जिन्हें शहर से बाहर से आए प्रशिक्षित और अनुभवी कुक द्वारा तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी सामग्री जैसे तेल, मसाले, घी आदि उच्च गुणवत्ता के होंगे और खाना हाइजीनिक माहौल में बनाया जाएगा।
राजीव सिंह ने बताया कि यहाँ के तंदूरी व्यंजन, मॉकटेल, स्वनिर्मित आइसक्रीम संडे और क्रिस्पी चिकन खास आकर्षण होंगे। 60 लोगों की बैठने की क्षमता वाले इस वातानुकूलित रेस्टोरेंट में किट्टी पार्टी, बर्थडे पार्टी, सगाई समारोह जैसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी उचित व्यवस्था है। सावन के महीने को देखते हुए बिना प्याज-लहसुन के व्यंजन भी उपलब्ध हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि यहाँ परोसे जाने वाले सभी व्यंजन स्वाद में बेहतरीन और मूल्य में उचित होंगे, जिससे विशेषकर युवा वर्ग को यह रेस्टोरेंट जरूर आकर्षित करेगा।
इस शुभ अवसर पर जिला पार्षद पूर्णिमा मल्लिक, माणिक मल्लिक, सौरभ आनंद, सुनील गुप्ता, अमोल दुबे, डॉ संजय गिरी, धनुर्धर त्रिपाठी, रविशंकर समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने इस नई पहल की सराहना करते हुए इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
