Jamshedpur : प्रखण्ड अंतर्गत हैंदलजूड़ी पंचायत के गुड़ाझोर ग्राम में आयोजित सार्वजनिक दुर्गा पूजा का शुभारंभ भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर दिवंगत रामदास सोरेन के पुत्र एवं क्षेत्रीय जननायक सोमेश चंद्र सोरेन ने फीता काटकर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया।
उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा से क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि और कुशल मंगल की कामना की। ग्रामीणों ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे सामूहिक उत्साह और धार्मिक आस्था का अद्भुत वातावरण बन गया।
उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, कालीपोदो गोराई, काजल डॉन, सोनाराम सोरेन, सुशील मार्डी, काला सरकार, प्रकाश टुडू समेत अनेक गणमान्य लोग और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
