Jamshedpur : झारखंड में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से AAMMM छोटा गोविंदपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता, वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता महाबीर मुर्मू उपस्थित रहे।
सुभाश्री डोमजुड़ी बनी विजेता, गोप ब्रदर्स उपविजेता
फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। रोमांचक फाइनल मुकाबला सुभाश्री डोमजुड़ी और गोप ब्रदर्स के बीच खेला गया, जिसमें सुभाश्री डोमजुड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और विजेता बनी, जबकि गोप ब्रदर्स टीम उपविजेता रही।
विजेता और उपविजेता टीम को विशेष पुरस्कार
मुख्य अतिथि महाबीर मुर्मू ने विजेता टीम को 30 किलो खस्सी और नगद पुरस्कार प्रदान किया, वहीं उपविजेता टीम को 25 किलो खस्सी और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल का गहरा लगाव: महाबीर मुर्मू
समारोह को संबोधित करते हुए महाबीर मुर्मू ने कहा,
“खेलकूद केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम भी है। झारखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल का जबरदस्त क्रेज है, इसलिए हर गांव में फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इससे नई प्रतिभाओं को उभरने का अवसर मिलता है।”
कार्यक्रम में गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति और खेल प्रेमी उपस्थित रहे, जिनमें नारायण सोरेन, रामचंद्र सोरेन, ईश्वर सोरेन, बबलू मार्डी, मंगल मुर्मू, कृष्ण हेंब्रम, चंदन पूर्ति, दुर्गा प्रसाद हांसदा, प्रतीक सिंह दिनकर, मनोज तांती और कारण कालिंदी सहित क्लब के पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे।
खेल को बढ़ावा देने की पहल
आयोजकों का कहना है कि इस तरह के टूर्नामेंट से स्थानीय युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे ताकि झारखंड के खिलाड़ी आगे बढ़ सकें और देश-दुनिया में राज्य का नाम रोशन करें।
