कोटालपोखर: कोटालपोखर पंचायत सचिवालय में शनिवार को PAI पोर्टल से संबंधित एक महत्वपूर्ण ग्रामसभा का आयोजन किया गया। जहां बैठक की अध्यक्षता पंचायत मुखिया सेरोफिना हेंब्रम ने की। उधर आयोजित ग्रामसभा में पंचायत समिति सदस्य रंजीत साह, कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष रंजीत भंडारी, स्वयं सेवक अमित साह सहित पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, VLE, पंचायत सहायक, JSLPS प्रतिनिधि, सेविका, सहायिका, जल सहिया, ANM एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। वही सभा में PAI पोर्टल के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित सभी कर्मियों और जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और पंचायत विकास में सहयोग का आश्वासन दिया।
