मानव निर्मित जल संकट के खिलाफ आवाज़, 6 घंटे तक पानी में खड़े रहे ग्रामीण
जमशेदपुर/गोविंदपुर, 14 जुलाई 2025:
गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर पिछले 14 घंटे से हो रहे भारी जलजमाव के विरोध में सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जल सत्याग्रह किया। इस जन आंदोलन का नेतृत्व जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह ने किया। जल निकासी की मांग को लेकर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के सदस्य भी आंदोलन में शामिल हुए।
हज़ारों की आबादी प्रभावित, स्कूल से लेकर फैक्ट्रियों तक ठप व्यवस्था
गोविंदपुर के टाटा कमिंस कांट्रेक्टर गेट के समीप जलजमाव ने विकराल रूप धारण कर लिया था। सड़क पर भरे पानी से क्षेत्र के स्कूल के बच्चे, ठेका मजदूर, कंपनी कर्मचारी सभी प्रभावित हो रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार इस मार्ग से प्रतिदिन हज़ारों की आवाजाही होती है, लेकिन जलजमाव के चलते आवागमन बाधित हो गया था और दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ था।
प्रबंधन की अनदेखी के खिलाफ शुरू हुआ जल सत्याग्रह
स्थानीय निवासी जब समाधान के लिए कंपनी प्रबंधन से मिलने पहुँचे तो उन्हें असहयोग और ढुलमुल रवैये का सामना करना पड़ा। इसके विरोध में डॉ. परितोष सिंह के नेतृत्व में जल सत्याग्रह की शुरुआत की गई, जिसमें ग्रामीण पानी में खड़े होकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने लगे।
डॉ. परितोष सिंह ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि,
“यह जलजमाव प्राकृतिक नहीं, बल्कि कंपनी प्रबंधन की लापरवाही का परिणाम है। अवैध पार्किंग और बंद किए गए नालों के कारण जल निकासी बाधित हुई है। यह एक मानव निर्मित आपदा है, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी कंपनी प्रबंधन पर है।”
छह घंटे में टूटी चुप्पी, पानी निकासी शुरू
लगातार 6 घंटे के शांतिपूर्ण सत्याग्रह के बाद कंपनी प्रबंधन हरकत में आया। उन्होंने पंप मोटर लगवाकर जल निकासी शुरू की और बंद नाले को खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ की। इसके साथ ही प्रबंधन द्वारा प्रतिनिधियों को स्थायी समाधान का आश्वासन भी दिया गया।
कई जनप्रतिनिधि और संगठन रहे उपस्थित
इस आंदोलन में शामिल प्रमुख जनप्रतिनिधियों में शामिल थे:
- मुखिया रणजीत सरदार, सोनका सरदार
- पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा
- भाजपा युवा मोर्चा गोविंदपुर अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, विपिन सिंह
- झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रकाश दूबे, संतोष कुमार
- आदिवासी यंग बायसी क्लब के राजबान सिंह, बिरसा लोहार, रामकिशन सुंडी, बीरबल सोय, सत्यजीत बनर्जी, सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और सैकड़ों की संख्या में गोविंदपुर वासी उपस्थित रहे।