Govindpur Jemco traffic issue गोविंदपुर-जेम्को मार्ग पर खड़े ट्रेलरों से बढ़ रहीं दुर्घटनाएं, उपायुक्त को सौंपा गया ज्ञापन

SHARE:

Janmshedpur  :विंदपुर के अन्ना चौक से जेम्को शहीद भगत सिंह चौक तक सड़क के दोनों ओर खड़े भारी वाहन और ट्रेलर लगातार दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर विधायक पूर्णिमा साहू के पहल पर स्थानीय नागरिकों, भाजपा और आजसू नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात की।

 

प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को छह प्रमुख मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द ठोस समाधान की मांग की। लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

गोविंदपुर-जेम्को मार्ग पर खड़े ट्रेलरों से जानलेवा हालात

 

गोविंदपुर अन्ना चौक से टाटा पॉवर प्लांट, नुवोको सीमेंट कंपनी और टाटा मोटर्स साउथ गेट होते हुए जेम्को शहीद भगत सिंह चौक तक यह मार्ग भारी वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण बेहद खतरनाक बन चुका है।

 

लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

 

स्कूल जाने वाले बच्चों, पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 

रात्रि में अंधेरा और सड़क पर जमा धूल-मिट्टी दुर्घटनाओं को और बढ़ा रही है।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को जल्द इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि सड़क को सुरक्षित बनाया जा सके।

 

प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा छह सूत्रीय ज्ञापन

 

1. नो पार्किंग लागू किया जाए

 

गोविंदपुर अन्ना चौक से जेम्को शहीद भगत सिंह चौक तक सड़क किनारे ट्रेलरों और भारी वाहनों की पार्किंग पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। साथ ही “नो पार्किंग” के बोर्ड लगाए जाएं।

 

2. भारी वाहनों की गति सीमा तय की जाए

 

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस मार्ग पर भारी वाहनों की अधिकतम गति सीमा 20 किमी/घंटा निर्धारित की जाए।

 

3. सड़क पर नियमित सफाई हो

 

नुवोको सीमेंट प्लांट से निकलने वाले ट्रकों के कारण सड़क पर जमा धूल-मिट्टी को रोजाना साफ किया जाए, ताकि वाहन फिसलने और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

 

4. स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था हो

 

टाटा मोटर्स, नुवोको सीमेंट प्लांट और पावर प्लांट को निर्देश दिया जाए कि वे इस मार्ग पर पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करें, ताकि रात में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

 

5. बाईपास कॉरिडोर का निर्माण हो

 

अन्ना चौक से थीम पार्क होते हुए हाईवे तक एक बाईपास कॉरिडोर बनाया जाए, जिससे भारी वाहनों का सीधा मार्ग हो और मुख्य सड़क पर ट्रैफिक कम हो।

 

6. कंपनियों को जनहित में कार्य करने के निर्देश दिए जाएं

 

टाटा मोटर्स, नुवोको सीमेंट प्लांट और पावर प्लांट को निर्देशित किया जाए कि वे सड़क की व्यवस्था को सुचारू बनाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।

प्रशासन को अल्टीमेटम: नहीं हुई कार्रवाई तो होगा आंदोलन

ज्ञापन सौंपने के दौरान गोविंदपुर, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, जोजोबेरा और जेम्को क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

 

इस दौरान प्रमुख रूप से जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, भाजपा गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, भाजपा बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह, कमलेश सिंह, संजय सिंह, हेमंत खलखो, संतोष सिंह, अजय कुमार सिंह, रामबिलास शर्मा और अरविंद सिंह उपस्थित थे।

 

सभी ने एक सुर में कहा कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो जनता बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

 

Leave a Comment

और पढ़ें