गोविंदपुर में डेंगू का प्रकोप, जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह ने चलाया एंटी लार्वा अभियान, घर-घर जाकर किया जागरूक

SHARE:

जमशेदपुर।
गोविंदपुर क्षेत्र में डेंगू के फैलते प्रकोप को देखते हुए जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह के नेतृत्व में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया। साथ ही शेषनगर और बालाजी नगर जैसे संभावित प्रभावित इलाकों में घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया गया।

हर साल होता है डेंगू, मलेरिया विभाग करता है खानापूर्ति

इस अभियान के दौरान जानकारी देते हुए डॉ. परितोष सिंह ने कहा कि गोविंदपुर का यह क्षेत्र हर वर्ष डेंगू से प्रभावित रहता है, फिर भी मलेरिया विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता। उन्होंने विभाग पर आरोप लगाया कि बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में बैठे अधिकारी सिर्फ फाइलों तक सीमित हैं और मैदान में उतरकर वास्तविक कार्य नहीं करते।

उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय कंपनियां सिर्फ अखबार में छपने और फोटो खिंचवाने के लिए सक्रिय होती हैं, जबकि इलाके में गंदगी का अंबार है, जो डेंगू फैलने का मुख्य कारण बनता है।

स्थानीय लोगों का भी सहयोग

इस अभियान में संजय सिंह, निकेश सिंह, दिनेश सिंह, प्रशांत चौधरी, महेंद्र कुमार और महेंद्र ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन्होंने टीम के साथ जाकर लोगों को जागरूक करने और सफाई के प्रति प्रेरित करने में सहयोग किया।

डॉ. परितोष सिंह ने आगे कहा कि अगर स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय निकाय गंभीरता नहीं दिखाएंगे तो डेंगू जैसी बीमारियां हर साल विकराल रूप लेंगी।

Leave a Comment