गोविंदपुर (जमशेदपुर), 30 जुलाई 2025 –
डेंगू और मौसमी बीमारियों के बढ़ते खतरे के बीच गोविंदपुर में जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह ने मोर्चा संभालते हुए क्षेत्र में युद्धस्तर पर सफाई अभियान शुरू किया है। पिछले 5 दिनों में करीब 300 ट्रैक्टर कचरे का निस्तारण कर इलाके को स्वच्छ और बीमारियों से मुक्त करने का प्रयास किया गया है।
डॉ. परितोष ने यह अभियान अपने निजी खर्च पर जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से संचालित किया, जिसे देखकर स्थानीय जनता ने उन्हें “स्वच्छता दूत” की उपाधि से नवाजा है। विशेषकर महिलाओं में उनके प्रति सराहना और आभार का माहौल देखा गया।
कंपनियों को चेतावनी
डॉ. परितोष सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि,
“गोविंदपुर जैसी घनी आबादी वाले क्षेत्र के चारों ओर बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन उनका सामाजिक योगदान नगण्य है। वे केवल प्रदूषण फैला रही हैं और सरकार मौन है। यदि यही रवैया रहा तो बहुत जल्द कंपनियों के खिलाफ चक्का जाम किया जाएगा।”
कहां-कहां चला सफाई अभियान:
तीन तल्ला में 4 स्थान
एलआईजी में 4 स्थान
हाट बाजार
रामपुर गिट्टी मशीन क्षेत्र
सामुदायिक विकास मैदान
मार्केट रोड व मेन रोड
इन सभी स्थानों से भारी मात्रा में कचरा हटाकर उसे व्यवस्थित रूप से निस्तारित किया गया।
सहयोगियों की भूमिका
इस अभियान को सफल बनाने में पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा ने विशेष सहयोग किया। साथ ही इन लोगों की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही:
दिनेश सिंह, अनिल कुमार, राजबान सिंह, निकेश कुमार, प्रशांत चौधरी, विमल कुमार, पप्पू कुमार।
जनता का धन्यवाद
स्थानीय लोगों ने डॉ. परितोष को धन्यवाद देते हुए कहा कि, “जब सरकारी तंत्र निष्क्रिय है, ऐसे में एक जनप्रतिनिधि द्वारा अपने संसाधनों से स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए पहल करना अनुकरणीय है।”
