Jamshedpur:गोविन्दपुर अन्ना चौक पर ट्रैफिक चेकिंग पॉइंट और सड़क के दोनों ओर खड़ी बड़ी गाड़ियों से हो रही परेशानी को लेकर स्थानीय लोगों की आवाज बुलंद हो गई है। शुक्रवार को सामाजिक सेवा संघ ने झामुमो नेताओं के साथ मिलकर ट्रैफिक डीएसपी को एक आवेदन सौंपा, जिसमें चेकिंग पॉइंट को हटाने और टाटा मोटर्स तथा नुवाको विस्तास सीमेंट कंपनी की पार्क की गई भारी गाड़ियों को हटवाने की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि अन्ना चौक और साउथ गेट चौक से होकर आम लोग टाटा मोटर्स हॉस्पिटल और जेमको रोड होकर पानी लेने जाते हैं। बुजुर्गों, महिलाओं और मरीजों को अचानक चेकिंग के दौरान हेलमेट पहनने में दिक्कत होती है, जिसके चलते कई मरीजों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, दोनों चौकों से चार कंपनियों के ठेका मजदूर रोज ड्यूटी के लिए गुजरते हैं, और लगातार चेकिंग के कारण कई बार उनकी ड्यूटी भी छूट जाती है।
स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि टाटा मोटर्स और नुवको विस्तास सीमेंट कंपनी की भारी गाड़ियां लंबे समय तक सड़क के दोनों ओर खड़ी रहती हैं, जिससे जेमको रोड तक दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
सामाजिक सेवा संघ और झामुमो नेताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अन्ना चौक का चेकिंग पॉइंट कम-से-कम 1000 फीट आगे, हॉस्पिटल टर्निंग मोड़ से आगे शिफ्ट किया जाए। साथ ही कंपनियों की खड़ी गाड़ियों को तुरंत हटवाया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।
मौके पर मौजूद थे:
सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष व झामुमो नेता राजेश सामंत, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के निजी चिकित्सा प्रभारी राजकुमार महतो, मुखिया शिवलाल लोहरा, झारखंड आंदोलनकारी छोटे सरदार, महिला अध्यक्ष रूपम सिंह, समाजसेवी जितेन गोराई, राकेश शर्मा, उत्तम गोराई सहित कई अन्य सदस्य।








