Jamshedpur : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़ौदा घाट में रविवार को एक युवती ने नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय युवकों ने साहस दिखाते हुए समय रहते युवती को बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच गई।
सूचना मिलते ही बागबेड़ा थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और युवती को थाने लाया गया। बाद में उसके परिजन भी वहां पहुंचे और इलाज के लिए उसे अपने साथ ले गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
