गिरिडीह में बड़ा हादसा : तेज़ रफ्तार ट्रेलर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरा, चालक की जान बची

SHARE:

Ranchi : गिरिडीह जिले के डुमरी मुख्य पथ पर मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर बराकर नदी में जा गिरा। हादसे में ट्रेलर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में समा गया, लेकिन गनीमत रही कि चालक की जान बचा ली गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेलर की गति काफी तेज थी और अचानक संतुलन बिगड़ने से वाहन रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नीचे गिर गया। जोरदार धमाके की आवाज़ सुनकर आस-पास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बिना समय गंवाए बचाव कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों की सूझबूझ और तत्परता से ट्रेलर चालक को डूबते हुए बचा लिया गया।

घटना की सूचना पर डुमरी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल नदी में गिरे ट्रेलर को बाहर निकालने का कार्य जारी है। इस दुर्घटना की वजह से डुमरी मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।

प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ट्रेलर की अत्यधिक रफ्तार और चालक द्वारा नियंत्रण खोने को दुर्घटना का संभावित कारण बताया जा रहा है।

Leave a Comment