घाटशिला कॉलेज की छात्रा कुइली मुर्मू ने यूजीसी नेट परीक्षा में हासिल की सफलता

SHARE:

Jamshedpur : घाटशिला महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान की छात्रा कुइली मुर्मू ने प्रतिष्ठित यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल कर कॉलेज और क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
वे अब पीएचडी में नामांकन तथा असिस्टेंट प्रोफेसर के साक्षात्कार में शामिल होने के लिए पात्र बन गई हैं।

कुइली मुर्मू, ग्राम लोधाशैली (चाकुलिया) की निवासी हैं। उनके पिता का नाम नारायण चंद्र मुर्मू, माता बारी मुर्मू एवं पति उदय चांद टुडू हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा माहुलिया उच्च विद्यालय से प्राप्त की और इंटरमीडिएट से लेकर पीजी तक की पढ़ाई घाटशिला महाविद्यालय से पूरी की।

राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षकों के मार्गदर्शन में नेट की तैयारी करते हुए उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता अर्जित की। उनकी इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य सहित विभागाध्यक्ष प्रो. इंदल पासवान, डॉ. एस.पी. सिंह, प्रो. विकास मुंडा और डॉ. दिलचंद राम ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर प्रो. इंदल पासवान ने कहा कुइली मुर्मू की सफलता उन सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है जो यूजीसी नेट जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उनकी मेहनत, लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति युवाओं को आगे बढ़ने की दिशा दिखाती है।

Leave a Comment