Ghatshila: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव-2025 की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सक्रियता तेज हो गई है। गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने कोऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर का निरीक्षण किया। यही परिसर आगामी उपचुनाव में ईवीएम डिस्पैच एवं रिसिविंग सेंटर के रूप में उपयोग किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान दोनों वरीय अधिकारियों ने कॉलेज परिसर का मुआयना करते हुए मतदान सामग्री वितरण, ईवीएम-वीवीपैट के सुरक्षित रखरखाव, पोलिंग पार्टियों की आवाजाही और वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों की ओर सुगमता से प्रस्थान कर सकें, इसके लिए समुचित मार्गदर्शन, बैरिकेडिंग और भीड़-नियंत्रण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
भवन निर्माण विभाग को स्ट्रॉन्ग रूम निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं परिसर में पेयजल, बिजली, शौचालय, चिकित्सा सुविधा और हेल्प डेस्क की बेहतर व्यवस्था करने के लिए संबंधित कोषांगों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीटीओ धनंजय, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, भवन निर्माण विभाग के अभियंता, डीएसपी, थाना प्रभारी समेत कई अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाएगा और सभी कोषांगों के बीच समन्वय से चुनावी कार्य संपन्न होंगे।
