Jamshedpur:घाटशिला विधानसभा उपचुनाव-2025 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में एक अहम बैठक की। बैठक में सभी कोषांगों के वरीय, नोडल और सहायक प्रभारी पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अक्षरश: अनुपालन पर जोर देते हुए डीईओ ने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन कार्य की निष्पक्षता, पारदर्शिता और सुचिता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कोषांग अपने-अपने कार्ययोजना को “मिशन मोड” में लागू करें ताकि उपचुनाव की हर प्रक्रिया सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो।
डीईओ ने क्रमवार रूप से ईवीएम, स्वीप, कार्मिक, व्यय लेखा, वाहन, सामग्री, प्रशिक्षण, आईटी, मीडिया एवं एमसीसी, कंट्रोल रूम, प्रेक्षण, मतपत्र और पीडब्लूडी कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की और क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने कार्मिक कोषांग को त्रुटिरहित कर्मी सूची तैयार करने, प्रशिक्षण कोषांग को समयबद्ध प्रशिक्षण कैलेंडर बनाने और ईवीएम कोषांग को प्रशिक्षण हेतु पर्याप्त मशीनें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं, वाहन कोषांग को वाहनों की जरूरत के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा।
डीईओ ने मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) पर विशेष बल देते हुए कहा कि हर मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक किया जाए, ताकि घाटशिला उपचुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर), विशिष्ट अनुमंडल पदाधिकारी, डीटीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जनसंपर्क पदाधिकारी, एलआरडीसी, सहकारिता पदाधिकारी, डीपीएम (JSLPS) सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
“निर्वाचन कार्य राष्ट्र के लोकतांत्रिक मूल्यों का उत्सव है। इसमें लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं।” — कर्ण सत्यार्थी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम
