घाटशिला, 28 जुलाई। घाटशिला महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित दो महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं – पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता – के विजेता प्रतिभागियों को आज आधिकारिक रूप से प्रमाण पत्र जारी किए गए।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय की एनसीसी इकाई एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
प्रतियोगिताएं एवं निर्णायक मंडल:
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को राष्ट्रीय नायकों के चित्र बनाने थे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में प्रसिद्ध कलाकार उत्पल चक्रवर्ती उपस्थित रहे।
भाषण प्रतियोगिता का विषय था – “देशभक्ति के मायने”। निर्णायक मंडली में प्रो. सोमा सिंह, डॉ. कुमार विशाल, एवं डॉ. कन्हाई बारीक शामिल थे।
विजेता प्रतिभागियों की सूची:
पेंटिंग प्रतियोगिता विजेता:
1. अभिषेक कुमार प्रजापति
2. अभिषेक कुमार
3. जयदीप अधिकारी
4. सजल कुमार शीट
5. संजय मुर्मू
भाषण प्रतियोगिता विजेता:
1. संदीपन चक्रवर्ती
2. पूजा पारिदा
3. प्रिया अधिकारी
4. रोहित भकत
5. जयंतो दास
इन सभी विजेताओं को आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
यह आयोजन छात्रों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने, रचनात्मकता और वक्तृत्व कौशल को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।
