Gangrape Case Filed Against Two in Alwar : शादी का झांसा देकर गैंगरेप, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराया केस

SHARE:

Alwar : शहर के एक थाने में 26 वर्षीय युवती ने गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता जिले के ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली है और बी.फार्मा की पढ़ाई करने के साथ-साथ एक हॉस्पिटल में कार्यरत है। वह शहर में किराए के मकान में रह रही थी।

शादी का झांसा देकर बनाया शिकार

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 1 सितंबर 2023 को मोमिन पुत्र ईशाक उर्फ गीला निवासी साकरस, थाना फिरोजपुर झिरका ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने शादी की बात कही, तो आरोपी के पिता ईशाक और बड़े भाई मुबीन ने साफ इनकार कर दिया।

हत्या के आरोपी से दूर रहने की धमकी

इस दौरान किसी अनजान व्यक्ति ने पीड़िता को फोन कर बताया कि मोमिन हत्या के मामले में आरोपी है और अगर उसने उसे फोन किया तो वह गिरफ्तार हो सकता है। इस धमकी से डरकर पीड़िता ने मोमिन से संपर्क बंद कर दिया।

रास्ते में जबरन गाड़ी में बैठाया, फिर गैंगरेप

20 जनवरी 2024 को रात करीब 8:30 बजे, जब पीड़िता हॉस्पिटल से घर लौट रही थी, तभी रास्ते में मोमिन अपने दोस्त मोईन के साथ कार में आया और जबरन उसे गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगी कार्रवाई

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment